मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला संपन्न : कार्यशाला में 2000 विद्यार्थियों ने लिया भाग

 
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग, साथ ही महाराष्ट्र राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी सहायता केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से चल रहे कैरियर कट्टा के पहल के तहत सेंटर ऑफ एक्सलन्स के अंतर्गत छात्रों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में 2014 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
आज वित्तीय साक्षरता की जरूरत है, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई प्रणाली का उपयोग, पैन कार्ड, बैंक खाते, बैंकिंग लेनदेन और डीमैट खाते, शेयर बाजार आदि के साथ-साथ छात्रों को वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी जानना आवश्यक है। यह मत अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे ने व्यक्त किया। 
महाविद्यालय में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. शुभांगी औटी, डॉ. गंगाधर सातव, डॉ. अशोक ससाणे, प्रा. नीता कांबले, प्रा. प्रतिक कामठे, प्रा. नेहा सालूंखे, प्रा. अजिनाथ डोके, प्रा. विवेकानंद टाकलीकर, प्रा. अक्षय उगीले, प्रा. विशाल झेंडे, प्रा. गौरव शेलार, प्रा. प्रवीण पोतदार, प्रा. अश्विनी घोगरे, प्रा. समीर नाचन, प्रा. माहेश्वरी जाधव, प्रा. आरती पवा रइन प्रोफेसरों ने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।
महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. शुभांगी औटी, कार्यशाला के समन्वयक डॉ. गंगाधर सातव, डॉ. अशोक ससाणे, कैरियर कट्टा समन्वयक प्रा. नितिन लगड द्वारा कार्यशाला का सफलतापूर्वक संयोजन किया गया। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ