कोंढवा, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे. शिक्षण संस्था के ट्रिनिटी पॉलीटेक्निक में पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती व बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ.शरद कांदे ने इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि हर छात्र में छिपी रचनात्मकता, जिज्ञासा और नवीन सोच को प्रोत्साहित करने का दिन है। आज के छात्र कल के तकनीशियन और देश का भविष्य हैं इसलिए, शिक्षा के साथ-साथ सभी को मानवीय मूल्यों, अनुशासन और सपनों को आकार देने की कला को भी आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर यहां संस्था के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव व संकुल संचालक समिर कल्ला ने भी उपस्थितियों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के लिए सभी विभाग प्रमुख व शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन ग्रंथपाल स्वाती मते और आभार प्रदर्शन प्रा. पूनम तावरे ने किया।
