मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

नागपुर से चंद्रपुर द्रुतगति महामार्ग की संशोधित रूपरेखा को मंजूरी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

हड़पसर-यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए उपाय किए जाएँ

नागपुर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

नागपुर-चंद्रपुर शीघ्र संचार द्रुतगति महामार्ग के तहत केंद्र सरकार के ‘गतिशक्ति पोर्टल’ से प्राप्त सूचनाओं पर विचार करते हुए 204 किलोमीटर लंबाई वाली संशोधित सड़क रूपरेखा को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल अधोसंरचना समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। मुंबई शहर के घाटकोपर (पूर्व), चेंबूर तथा अंधेरी (प.) आंबिवली मुद्रण कामगार नगर और चुनाभट्टी स्थित भूखंडों के निजीकरण के माध्यम से विकास अवधि बढ़ाने को भी बैठक में स्वीकृति दी गई।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्र सिंह राजे भोसले तथा मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। पुणे जिले के हड़पसर से यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएँ। इस दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मार्ग पर सड़क का उन्नयन करते हुए उन्नत (एलीवेटेड) महामार्ग का निर्माण किया जाए। भैरोंबा नाले के पास उत्पन्न होने वाले जाम को कम करने के लिए आवश्यक एवं तात्कालिक उपाय किए जाएँ।
राज्य में चल रहे अधोसंरचना परियोजनाओं तथा प्रस्तावित परियोजनाओं को ‘गतिशक्ति पोर्टल’ से मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रत्येक परियोजना पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद ही समिति की बैठक के समक्ष लाई जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर ने बैठक में प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में अपर मुख्य सचिव (वित्त) ओ. पी. गुप्ता, प्रधान सचिव (नियोजन) सौरभ विजय, प्रधान सचिव (विधि एवं न्याय) सुवर्णा केवले तथा महा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर भी उपस्थित थे।
संशोधित रूपरेखा के बाद नागपुर-चंद्रपुर द्रुतगति मार्ग में परिवर्तन
हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के सेलडोह इंटरचेंज से दुर्ग-हैदराबाद राजमार्ग के नवेगांव (मोर) तक 192 किलोमीटर लंबा द्रुतगति मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित 11 किलोमीटर लंबा चंद्रपुर जोड़ मार्ग भी यथावत रखा गया है। इस प्रकार कुल 204 किलोमीटर लंबाई की संशोधित सड़क रूपरेखा को मंजूरी दी गई है। संशोधित रूपरेखा के कारण 27 हेक्टेयर वन क्षेत्र के अधिग्रहण में बचत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ