मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

श्री स्वामी समर्थ मंदिर में दत्तजयंती बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाई गई

हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा दत्त जयंती के अवसर पर, तुकाई दर्शन,तुकाई टेकडी पर स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर में दत्तजयंती बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाई गई। दिगंबर दिगंबर के जयकारों से माहौल भक्ति से भर गया। भक्तगणों की दिनभर दर्शन के लिए कतार लगी रही। 

सुबह 6.30 बजे स्वामी की अलंकार पूजा और आरती की गई। मंदिर में पिछले 7 दिनों से चल रहा सामूहिक गुरुचरित्र पारायण आखिरी अध्याय के पाठ के साथ समापन हुआ। सुबह 7 बजे स्वामी का रुद्राभिषेक किया गया। शाम 6 बजे दत्त जन्म के अवसर पर महिलाओं ने पालना गाकर उत्साह के साथ दत्त जन्म उत्साह के साथ मनाया। शाम 7.30 बजे महाआरती की गई। उसके बाद, रात 8 से 10 बजे तक श्री और श्रीमती लता नंदू हांगे की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य संयोजक राजाभाऊ होले व मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ