पुरुष व महिला चिकित्सकों के लिए एचडीपीएल-2021 क्रिकेट प्रतियोगिता लीग का किया गया आयोजन
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)
कोरोना महामारी संकट पिछले 10-12 महीनों से पूरे विश्व पर मंडरा रहा है। इस कठिन समय में भी स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की थी। देखा जाए तो अब दो-तीन महीनों से मरीजों की संख्या कम हुई है, साथ ही प्रभावी टीका तैयार हो गया है और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य सेवकों के लिए टीकाकरण भी शुरू हो गया है। नियम शिथिल हुए हैं और खेलों की शुरूआत हुई है, उसी को मद्देनजर रखते हुए हड़पसर मेडिकल असोसिएशन ने दिन-रात कड़ी मेहनत, तनाव में रहते हुए भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभानेवाले चिकित्सकों के लिए मगरपट्टासिटी सेज ग्राउंड पर आईपीएल की तरह पुरुष व महिला चिकित्सकों के लिए एचडीपीएल-2021 क्रिकेट प्रतियोगिता लीग का आयोजन किया था। पांच दिन चलनेवाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता लीग का उद्घाटन नोबल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दिलीप माने के शुभ हाथों रणजी क्रिकेट के खिलाड़ी यश नहार की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी हड़पसर मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मंगेश वाघ ने दी है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए हड़पसर मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मंगेश वाघ ने बताया कि एचडीपीएल हड़पसर डॉक्टर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में पुरुषों की 16 टीमों ने भाग लिया और करीब सभी टीमों के कुल 180 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया और दूसरी ओर महिलाओं की 4 टीमें थीं, उसमें 50 महिला डॉक्टर्स शामिल हुई थीं। एचडीपीएल-2021 क्रिकेट प्रतियोगिता लीग का खिताब रिवाइव होमिओ केयर पुरुषों की टीम ने हासिल किया, जिसकी अगुवाई डॉ. सतीश मदने ने की थी। डॉ. विनोद कांभीरे के नेतृत्व में खेले नोबल नाइट रायडर्स ने उपविजेता का सम्मान प्राप्त किया। महिला चिकित्सकों की डॉ. शीतल शिंदे के नेतृत्व में खेले गए फोर्ट शिवनेरी टीम ने विजेता और डॉ. रूचा शिंदे की एपीएस फायटर्स टीम ने उपविजेता का खिताब जीता है।
हड़पसर डॉक्टर्स प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए हड़पसर मेडिकल असोसिएशन स्पोर्ट्स के चेयरमैन डॉ. सत्यवान आटपाडकर, स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य डॉ. स्वप्निल लडकत, डॉ.अमर शिंदे, डॉ. राहुल ससाणे, डॉ.आनंद कांबले, डॉ. मालोजीराजे तनपुरे, डॉ.दीपक शिंदे ने अथक परिश्रम किया।
हड़पसर मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मंगेश वाघ, सचिव डॉ. मंगेश बोराटे, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनीता घुले के मार्गदर्शन में यह लीग संपन्न हुई। असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, डॉ.चंद्रकांत हरपले नियोजित अध्यक्ष डॉ. प्रशांत चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. राहुल झांजुर्णे व डॉ. सचिन अबणे व कार्यकारिणी के सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


0 टिप्पणियाँ