मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

घोरपडी के बालाजी मंदिर में 7 से 11 फरवरी तक ‘ब्रह्मोत्सवम्’

ट्रस्ट के अध्यक्ष बोल्ला माधवराव, कार्याध्यक्ष सुब्बरायडू  डोंगरी और महासचिव कामनबोइना चेंचय्या द्वारा जानकारी
घोरपड़ी, फरवरी (प्रतिनिधि)- 
बी. टी. कवडे रोड स्थित निगडेनगर के पास श्री बालाजी मंदिर में पांच दिन चलने वाले ‘ब्रह्मोत्सवम्’ की शुरुआत मंगलवार, 7 फरवरी 2023 को होने जा रही है। ब्रह्मोत्सवम् मंगलवार 7 से 11 फरवरी 2023 तक चलेगा। श्री बालाजी व श्रीवारी गरुड शोभा यात्रा मंदिर से बी. टी. कवडे रोड पर गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएं। पांच दिन चलने वाले ब्रह्मोत्सवम् में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ महाप्रसाद का आयोजन    किया गया है। यह जानकारी  सप्तगिरी श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बोल्ला माधवराव, कार्याध्यक्ष श्री सुब्बरायडू डोंबरी और महासचिव श्री कामनबोइना चेंचय्या द्वारा दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ