मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

नवनिर्मित आमणापुर रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए शुरू हुआ

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
यात्रियों के हित में तथा उनको होने वाली दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से पुणे रेल मंडल के सातारा-मिरज रेलमार्ग पर स्थित आमणापुर रेलवे स्टेशन को नई लोकेशन किमी 243.5 पर बिल्डिंग तथा प्लेटफार्म को सुविधाजनक रूप से बनाया गया है। नई बिल्डिंग में तैयार किए गए नए प्लेटफार्म का उद्घाटन सांसद श्री संजय काका पाटिल के करकमलों  से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नए स्टेशन पर बनाए गए नवनिर्मित प्लेटफार्म से सातारा से पहुंची डेमू गाड़ी संख्या 01541 सातारा-कोल्हापुर को झंडी दिखाकर कोल्हापुर के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम के दौरान पुणे रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.के. गंगोपाध्याय, सहायक परिचालन प्रबंधक राव, क्षेत्र के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रेलवे किमी 243.5, रेलवे फाटक संख्या 114 के नजदीक नए बनाए गए स्टेशन से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि नए आमणापुर स्टेशन से टिकट खरीदकर यात्रा सुनिश्चित करें।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ