मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रपति भवन का उद्यान कल से खोल दिया जाएगा

    नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रपति भवन का उद्यान कल से खोल दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर आयोजित उद्यान उत्‍सव-2023 में उपस्थित रहेंगी। उद्यान में दर्शक ट्यूलिप के पौधों की बारह विभिन्‍न किस्‍में देख सकेंगे। इन पौधों पर ट्यूलिप के फूल अलग-अलग चरणों में खिलते नजर आएंगे। इस बार ये उद्यान करीब दो महीने के लिए खुला रहेगा।  आम जनता के लिए यह उद्यान सोमवार को छोडकर 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा। 28 से 31 मार्च तक केवल विशेष श्रेणी के दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। दर्शकों के लिए हर रोज सवेरे दस बजे से शाम चार बजे तक छह स्‍लॉट रखे गए हैं। उद्यान देखने के इच्‍छुक दर्शक वेबसाइट के माध्‍यम से बुकिंग करा सकते हैं। वेबसाइट का पता है - www.rashtrapatisachivalaya.gov.in
    दर्शक सीधे पहुंचकर पंजीकरण कराने के बाद भी उद्यान देख सकते हैं। प्रवेश और निकास के लिए प्रेजिडेंट एस्‍टेट का द्वार संख्‍या 35 तय किया गया है। जबकि सीधे पंजीकरण के लिए द्वार संख्‍या 12 के निकट व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्‍य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्‍सव के दौरान राष्‍ट्रपति ने अपने आवास में बने इस उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ