संसद के दोनों सदनों में अदाणी मुद्दे की जांच सयुक्त संसदीय समिति से कराने और अन्य मुद्दों को लेकर आज लगातार बारहवें दिन भी गतिरोध जारी रहा। हंगामे के कारण लोकसभा को दोपहर बारह बजे तक और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।लोकसभा में आज सवेरे जब सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करने लगे। कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। शोरशराबे के बीच पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
उधर, राज्यसभा में भी ऐसी ही स्थिति रही। सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और अदाणी समूह के मामले पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे।तृणमूल कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, डीएमके, आम आदमी पार्टी, वामदल भी उनके समर्थन में आ गए। कांग्रेस और डी.एम.के. सदस्यों ने विरोध प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। सत्तारूढ़ सदस्यों ने भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी के बयान को लेकर उनकी मांफी की मांग दोहराई। गतिरोध जारी रहने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

0 टिप्पणियाँ