पिंपरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा चिंचवड स्थित रामकृष्ण मोरे नाट्यगृह में महिलाओं के लिए विभिन्न भव्य कार्यक्रमों द्वारा विश्व महिला दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। महानगरपालिका के समाज विकास विभाग द्वारा महिला व बाल कल्याण योजना के अंतर्गत महिला दिन के अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल के शुभ हाथों किया गया।
नई दिशा प्रकल्प के अंतर्गत महिला स्वयं समूह शौचालय स्वच्छता का काम दिया गया। ऐसे महिला स्वयं समूह, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता की 19 विजेता महिला एवं स्टिचिंग यूनिट के अंतर्गत कोविड काल में विधवा हुई महिलाओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कालाखडक झोपड़पट्टी की सखुबाई जाधव ने अनेक महिलाओं को सिलाई काम, विणकाम, पाककला, हस्तकला ऐसे अनेक कलाओं का प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया, इसलिए उनको सम्मानित किया गया। श्रेया कालेकर ने कार्यक्रम में महिलाओं का लैंगिक छल विरोधी कानून की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में महापालिका के समाज विकास विभाग के उपायुक्त चंद्रकांत इंदलकर, समाज विकास अधिकारी सुहास बहाद्दरपुरे, सहित स्वयं समूह के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महिलाओं के लिए मराठी व हिंदी के नए व पुराने गानों का भव्य ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसका महिलाओं ने आनंद उठाया।
पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा चिंचवड स्थित रामकृष्ण मोरे नाट्यगृह में महिलाओं के लिए विभिन्न भव्य कार्यक्रमों द्वारा विश्व महिला दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। महानगरपालिका के समाज विकास विभाग द्वारा महिला व बाल कल्याण योजना के अंतर्गत महिला दिन के अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल के शुभ हाथों किया गया।
नई दिशा प्रकल्प के अंतर्गत महिला स्वयं समूह शौचालय स्वच्छता का काम दिया गया। ऐसे महिला स्वयं समूह, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता की 19 विजेता महिला एवं स्टिचिंग यूनिट के अंतर्गत कोविड काल में विधवा हुई महिलाओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कालाखडक झोपड़पट्टी की सखुबाई जाधव ने अनेक महिलाओं को सिलाई काम, विणकाम, पाककला, हस्तकला ऐसे अनेक कलाओं का प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया, इसलिए उनको सम्मानित किया गया। श्रेया कालेकर ने कार्यक्रम में महिलाओं का लैंगिक छल विरोधी कानून की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में महापालिका के समाज विकास विभाग के उपायुक्त चंद्रकांत इंदलकर, समाज विकास अधिकारी सुहास बहाद्दरपुरे, सहित स्वयं समूह के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महिलाओं के लिए मराठी व हिंदी के नए व पुराने गानों का भव्य ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसका महिलाओं ने आनंद उठाया।

0 टिप्पणियाँ