मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

म्हस्के अस्पताल में इंटीग्रेटेड सर्जिकल केयर सेंटर उद्घाटित : एक छत के नीचे अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे के पूर्वी भाग में पिछले 11 वर्षों से लगातार स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत और हमेशा अपने मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करनेवाले म्हस्के हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में इंटीग्रेटेड सर्जिकल केयर सेंटर का उद्घाटन विधायक चेतन तुपे और नोबल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दिलीप माने के शुभ हाथों किया गया। मरीजों को अब म्हस्के अस्पताल में एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नई तकनीक, नई उपचार विधियों के कारण विशेष सेवाओं की आज आवश्यकता है और इसे पहचानकर समय के साथ इसे संशोधित करना महत्वपूर्ण है। यह जानकारी म्हस्के हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. चेतन म्हस्के ने देते हुए आगे कहा कि यूरोसर्जन, न्यूरो सर्जन, ओंकोसर्जन, पेडियाक्ट्रिक सर्जन, ऑर्थो सर्जन, बैरियट्रिक सर्जन व गॅस्ट्रो सर्जन सभी सुविधाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगी। साथ ही समय की जरूरत के अनुसार आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके     नई वेबसाइट का अनावरण किया गया है।
नई सुविधाओं से सभी मरीजों को लाभ होगा और और इससे मरीजों की बेहतर देखभाल हो सकेगी। यह भावना नोबल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉ. दिलीप माने ने व्यक्त की।
आधुनिक तकनीक की मशीनें विदेशों से मंगानी पड़ती हैं, इसलिए इलाज महंगा हो गया है। एक छत के नीचे सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल डॉ. चेतन म्हस्के ने की है। नई तकनीकों को अपनाना समय की मांग है। यह विचार विधायक चेतन तुपे ने व्यक्त किये।
राजदीप इंजी. सिस्टम के सीईओ नरेंद्र पवार, नोबल हॉस्पिटल के कार्यकारी संचालक एच. के. साले और डॉ. सुपर्ण खलदकर ने इस नई शुरू की गई गतिविधि के लिए शुभकामनाएं दीं।
म्हस्के हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चेतन म्हस्के, पेडियाक्ट्रिक सर्जन डॉ. अजय नाईक, यूरोसर्जन डॉ. सुपर्ण खलदकर, यूरोसर्जन डॉ. हृषिकेश देशमुख, बेरियाक्ट्रिक/मोटापा सर्जन डॉ. सतीश पटनशेट्टी, न्यूरो सर्जन डॉ.आनंद काटकर, सर्जन डॉ. महेश पवार और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोहन म्हस्के यहां आईएससीसी केंद्र में ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन डॉ. अमित तुपे और आभार प्रदर्शन डॉ.चेतन म्हस्के ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ