मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पुणे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ते ने कोणार्क एक्सप्रेस से गांजा बरामद किया : मंडल रेल प्रबंधक ने किया अभिनंदन

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शनिवार, 30 सितंबर को गाड़ी संख्या 11020  भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस के पुणे स्टेशन पहुंचने पर रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ता श्वान द्रोणा के साथ पुणे स्टेशन पर नियमित चेकिंग पर थे। इस दौरान गाड़ी के सामान्य श्रेणी कोच की चेकिंग करते समय उन्हें टॉयलेट के पास एक थैली दिखाई दी, जिसके पास कोई नहीं था। श्वान ‘द्रोणा’ ने उक्त थैली को सूंघकर उसमें किसी संदिग्ध वस्तु के होने का अपने हैण्डलर जवान को इशारा किया। सुरक्षा बल दस्ते द्वारा थैली की  जांच करने पर अंदर कुछ प्लास्टिक टैप से सील की हुई संदिग्ध वस्तु दिखी।
उक्त पैकिंग को दो पंचों के समक्ष खोलकर चैक करने पर उसमें नशीला पदार्थ गांजा पाया, जिसका वजन 1.5 किलोग्राम एवं अंदाजित कीमत  8000/- रुपये है। गाड़ी में यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई इस थैली के बारे में नहीं बता पाया।
जब्त किए गए नशीले पदार्थ को जीआरपी -पुणे को सुपुर्द किया गया तथा जीआरपी थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदु दुबे एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल श्री उदयसिंह पवार ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल श्वान दस्ते के जवानों, कर्मियों का अभिनंदन कर बधाई दी है।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामदास भिसे द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ