मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

दोनों महानुभावों के कठोर सिद्धांत व अटूट देशभक्ति भारतीयों को सदैव प्रेरित करती रहेगी : छगन भुजबल

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री छगन भुजबल ने नासिक में भुजबल फार्म स्थित उनके कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके अभिवादन किया। 
देश की आज़ादी की लड़ाई में अपने योगदान के साथ ही इन दोनों महानुभावों ने आज़ादी के बाद के दौर में भी बहुत योगदान दिया। उनके कठोर सिद्धांत और अटूट देशभक्ति सभी भारतीयों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। यह भावना महाराष्ट्र राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सुरक्षा मंत्री छगन भुजबल ने व्यक्त की। 
इस अवसर पर मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद समीर भुजबल, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय के कुलगरू प्रा. डॉ. संजीव सोनवणे आदि के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ