मुंबई, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय में 232 शिक्षकीय और 107 अशैक्षणिक मिलाकर कुल 339 पदों की सृजन को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।
युवाओं को एकीकृत और समग्र कौशल प्रशिक्षण तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की कौशल आधारित उच्च शिक्षा देकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से यह विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय के पूर्ण क्षमता से कार्य करने के लिए इन पदों की आवश्यकता थी, जिन्हें आज स्वीकृति प्रदान की गई।
पदों का विवरण:
शिक्षकीय पद — कुल 232
· प्राध्यापक – 34
· सहयोगी प्राध्यापक – 60
· सहायक प्राध्यापक – 138
अशैक्षणिक पद — कुल 107
· उप कुलसचिव – 7
· सहायक कुलसचिव – 7
· कक्ष अधिकारी – 14
· सहायक कक्ष अधिकारी – 7
· वरिष्ठ लेखापाल – 6
· लेखापाल – 12
· आईटी अधिकारी/सीनियर प्रोग्रामर – 1
· वरिष्ठ पुस्तकालय सहायक – 1
· कनिष्ठ पुस्तकालय सहायक – 2
· कनिष्ठ लिपिक – 8
· वरिष्ठ लिपिक – 8
· कनिष्ठ सहायक (सामान्य) – 1
· कनिष्ठ सहायक (वित्त) – 1
· तकनीकी सहायक – 8
· प्रयोगशाला सहायक – 24
