मुंबई, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में वर्षा निवासस्थान पर महाराष्ट्र सरकार और ग्लोबल अलायंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप (GAME) के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग करार हुआ। इस समझौते से राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) की क्षमता बढ़ाने को नया आयाम मिलेगा। विशेष रूप से सूक्ष्म उद्योगों के सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और जिला स्तर पर उद्यमशीलता इकोसिस्टम को मजबूती प्राप्त होगी।
GAME, जूनियर अचीवमेंट इंडिया सर्विसेज (JAIS) के तहत कार्यरत एक राष्ट्रीय उद्यमशीलता प्रोत्साहन संस्था है, जिसका लक्ष्य भारत को नौकरी तलाशने वाले देश से नौकरी देने वाला देश बनाना है। महाराष्ट्र में लगभग 50 लाख SSME इकाइयाँ हैं, जिनमें से 99% सूक्ष्म उद्योग हैं। इनमें अधिकांश इकाइयाँ पांच से कम कर्मचारियों पर निर्भर हैं, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार उत्पादन सीमित रह जाता है।
इस करार के तहत उद्योग विभाग और GAME मिलकर कोहोर्ट-आधारित बिज़नेस एक्सेलरेटर कार्यक्रम शुरू करेंगे। इससे उद्यमियों की व्यावसायिक क्षमता, बाज़ार समझ, प्रबंधन कौशल और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होगी। सूक्ष्म उद्योगों को छोटे और मध्यम स्तर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष रोजगार सृजन में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।
जिला उद्योग केंद्रों को आधुनिक तकनीकों के साथ सुसज्जित किया जाएगा। प्रत्येक जिले का स्थानीय इंडस्ट्री मैप तैयार कर क्षेत्रीय अवसरों की पहचान की जाएगी। युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा महिलाओं की उद्यमशीलता में भागीदारी बढ़ाने हेतु विशेष पहलें संचालित की जाएंगी। विभिन्न जिलों के सफल उद्यमियों को सामने लाकर नागरिकों को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, कॉलेज, बैंक, उद्योग संस्थान, कॉरपोरेट और मीडिया के सहयोग से उद्यमियों को मार्गदर्शन, ऋण सहायता और बाज़ार अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस करार से महाराष्ट्र स्टेट एंटरप्रेन्योरशिप मिशन (MSEM) को और अधिक मजबूती मिलेगी। GAME के पास देशभर में विकसित विभिन्न मॉडलों का अनुभव होने से महाराष्ट्र के स्थानीय उद्योगों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
समझौता कार्यक्रम में उद्योग सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, GAME के संस्थापक रवी वेंकटेशन, अध्यक्ष केतुल आचार्य, माजी प्रधान सचिव (उद्योग) विनेश जैरथ, मिशन निदेशक लेफ्टिनेंट कमांडर (सेवानिवृत्त) योगेश भावसार, तथा नागपुर उद्यमशीलता मिशन कोर ग्रुप के शशिकांत चौधरी और दुष्यंत देशपांडे उपस्थित थे।