हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर हड़पसर सातववाडी स्थित शिवसेना वक्ता एवं पुणे शहर महिला आघाडी की शहर समन्वयक प्रा. विद्या संतोष होडे के जनसंपर्क कार्यालय में बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर यहां पुणे जिला प्रमुख विजय देशमुख, उपशहर प्रमुख समीर तुपे,महेंद्र बनकर, संतोष होडे, स्वाति होले, जान मोहम्मद शेख, शिरीष कोल्हटकर, गौरव गायकवाड, संतोष ढोरे, योगेश बोरा, बालासाहेब भोंडवे, स्वप्निल भालेराव, ओंकार देशमुख, शेखर पवार, स्वप्निल काले, महेश गायकवाड आदि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ