मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शेवालेवाड़ी में अग्निशमन केंद्र की सुविधा प्रदान की जाए सेवाभावी शेवाले दंपत्ति द्वारा मनपा प्रशासन से मांग

मांजरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शेवालेवाड़ी स्थित पीएमपीएमएल डिपो परिसर में एक नए अग्निशमन केंद्र के निर्माण के संबंध में पुणे नगर निगम आयुक्त नवल किशोर राम से भारतीय जनता पार्टी पुणे जिला उपाध्यक्ष राहुल शेवाले व शेवालेवाड़ी ग्रामपंचायत की पूर्व सरपंच प्रतिमा शेवाले ने मुलाकात करके अग्निशमन केंद्र के निर्माण हेतु निवेदन दिया है।
कुछ दिन पहले पुणे-सोलापुर रोड पर शेवालेवाड़ी फाटा पर डीज़ल से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी। स्थानीय पुलिस और फायर अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों के सहयोग से बड़ी जान-माल का नुकसान टल गया। इस परिसर में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गृह निर्माण प्रोजेक्ट एवं शहरीकरण गति से विस्तार हो रहा है। नए शामिल किए गए गांवों में कहीं भी अग्निशमन केंद्र नहीं है, जिससे असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए शेवालेवाड़ी पीएमपीएमएल डिपो परिसर में एक नया अग्निशमन केंद्र निर्माण किया जाए। यह मांग निगम आयुक्त नवल किशोर राम से की गई है। इस समय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ