पुणे, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बच्चों के सेहत के लिए स्कूल में सही संख्या में शौचालय होना, वहां की सुविधायें और सफाई महत्व रखती हैं, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में इसको दुर्लक्षित किया जाता है। उसकी सफाई और सुविधाओं पर ध्यान ही दिया जाता, लेकिन पीएम शहा फाउंडेशन की शालेय स्वच्छता और पीने का सुरक्षित पानी इस उपक्रम ने स्कूल प्रशासन को इसके बारे मे सोचने के लिए मजबूर किया है। इस उपक्रम में इस्तेमाल करने के लिए सही शौचालय कौनसा है, इसकी सुविधायें और स्वच्छता के बारे में बच्चों को अवगत किया जाता है। इसका नतीजा बच्चे अब शौचालय की सफाई और सुविधायों के रेकॉर्ड बना रहे हैं, जिसका उपयोग स्कूल प्रशासन को बेहतरीन सुविधा देने के लिए हो रहा है। बच्चे स्कूल में सफाई कर्मचारियों के प्रति आदर जताते हैं। शौचालय अच्छी तरह इस्तेमाल करते हैं। यह विचार यशोदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल वारजे मालवाडी की प्रधान अध्यापिका नीता भोसले ने व्यक्त किये।
विश्व शौचालय दिन के अवसर पर मनाये गये कार्यक्रम में वो छात्रो को संबंधित कर रही थीं। स्कूल में इस दिन का औचित्य रखते हुए शौचालय जागृति रैली का आयोजन किया था और शौचालय का उपयोग और महत्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर पी.एम.शहा फाउंडेशन के संचालक अॅड. चेतन गांधी ने बताया कि पिछले 15 सालों से पी.एम. शहा फाउंडेशन छात्रों की सेहत लिए काम कर रहा है। इस उपक्रम का आयोजन पी.एम. शहा फाउंडेशन की व्यवस्थापिका सरस्वती मेहता इस उपक्रम के विशेषज्ञ अध्यापक प्रा. अरुण फडतरे, संपर्क अध्यापिका रोहिणी धुमाल, रूपाली चव्हाण, रवींद्र कावरे ने किया।

0 टिप्पणियाँ