मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

महापरिनिर्वाण दिवस पर सुरक्षा और सेवाओं की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

·         इंदू मिल में बनने वाले पुतले के लिए समन्वय समिति का गठन किया जाएगा

 
मुंबई, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देशभर से लाखों अनुयायी भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए चैत्यभूमि और मुंबई में पहुंचते हैं। आने वाले अनुयायियों की सुरक्षासुविधा और सेवा व्यवस्थेसाठी सभी विभागों ने समन्वय के साथ काम करना चाहिएऐसा आवाहन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।
उन्होंने यह भी कहा कि इंदू मिल में प्रस्तावित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के संबंध में प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही करने हेतु एक समन्वय समिति गठित की जाएगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने समाज को ज्ञान दिया और जागरूक किया। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर इस जागरूकता को और मजबूत करने तथा उनके विचारों को आगे ले जाने का संकल्प सभी को लेना चाहिए।
महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्वतैयारी के संबंध में आज सह्याद्री अतिथिगृह में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री माधुरी मिसाळमाजी मंत्री विजय गिरकरमुख्य सचिव राजेश अग्रवालपुलिस महासंचालक रश्मि शुक्लामुंबई महापालिका आयुक्त भूषण गगराणीकोकण विभागीय आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशीमाहिती व जनसंपर्क महासंचालनालय के प्रधान सचिव एवं महासंचालक ब्रिजेश सिंहबेस्ट महाप्रबंधक सोनिया सेठीमुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारतीमुंबई शहर जिल्हाधिकारी आंचल गोयल सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिवप्रधान सचिवसचिव तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस समन्वय समिति के सरचिटणीस नागसेन कांबळे एवं विभिन्न संगठन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैत्यभूमि परिसर में उचित मंडप व्यवस्थापेयजल सुविधा तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दादर तथा आसपास के क्षेत्रों में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक का उचित नियोजन व नियंत्रण करना चाहिए। अनुयायियों को मार्गदर्शन के लिए जगहजगह मार्गदर्शक फलक लगाए जाएं। नागरिकों को सहज यात्रा उपलब्ध कराने के लिए बेस्ट की अतिरिक्त बस सेवाएं भी सुरू की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्राप्त सुझावों के आधार पर हर वर्ष व्यवस्थाओं में सुधार होता है तथा यदि कोई कमी रह जाती है तो उसे दूर करने का अवसर भी मिलता है। बेहतर नियोजन और समन्वय के लिए ही यह बैठक आयोजित की जाती है।
बैठक में आगंतुकों की व्यवस्थासुरक्षा व्यवस्थास्वास्थ्य सेवापेयजल व्यवस्थाबस सेवाभोजन सुविधाचैत्यभूमि परिसर में वाटरप्रूफ मंडपस्वच्छतागृहयातायात नियोजनपुष्पवर्षासीसीटीवी कैमरों सहित सभी व्यवस्थाओं का सविस्तर आढावा लिया गया।
मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते महापरिनिर्वाण दिवस के लिए तैयार किए गए पोस्टर का अनावरण और माहिती पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ