मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्र के व्यापार, आर्थिक, आधारभूत संरचना और विकास क्षेत्रों में सहभागिता का अवसर

डच विदेश मंत्री डेविड वील और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भेंट

 
मुंबई, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क) 
डच विदेश मंत्री डेविड वील ने मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा’ में संपन्न हुई। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव पी. अंबलगनसचिव एवं राजशिष्टाचार विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश गवांदेमुख्यमंत्री के निवेश एवं नीति विषयक सलाहकार कौस्तुभ धवसे तथा महाराष्ट्र सागरी मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप पी. उपस्थित थे।
 
डच शिष्टमंडल में राजदूत मारिसा जेरार्ड्स तथा वाणिज्य दूतावास के कौंसल जनरल नबील तौआती उपस्थित थे।
 
इस भेंट के दौरान महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की गई। साथ ही व्यापारअर्थव्यवस्थाआधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
 
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स की सहभागिता से मत्स्य व्यवसाय जैसे कई क्षेत्रों का विकास किया जा सकता है।
 
डच विदेश मंत्री डेविड वील ने प्रणालियों और सामग्रीउन्नत मशीनरीइलेक्ट्रॉनिक्स तथा सामग्री के क्षेत्र में उच्च-प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी उपक्रमों के अनुसंधान एवं विकास में नीदरलैंड्स के योगदान की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ