मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

लोककल्याण अन्नपूर्णा योजना प्रशंसनीय पहल : दामोदर महाराज मकाशीर

हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भूखे को भोजन, जो संत की शिक्षाओं का पालन करनेवाले कार्यान्वयनकर्ता राजाभाऊ होले ने संत के वंशजों के हाथों से लोककल्याण अन्नपूर्णा योजना शुरू की। यह बहुत तारीफ़ के काबिल है। यह विचार संत निलोबाराय के 7वें वंशज दामोदर महाराज मकाशीर ने व्यक्त किए।
तुकाईदर्शन स्थित लोककल्याण प्रतिष्ठाण की ओर से लोककल्याण अन्नपूर्णा योजना की 19वीं लाभार्थी श्रीमती रूपाली रविंद्र बोरावके को जब तक वे आर्थिक रूप से सक्षम न हों तब तक हर महीने राशन सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां एडवोकेट राम भुजबल,  शिवसेना महिला आघाडी पुणे शहर संघटक प्रा. विद्या संतोष होडे, शरद जोशी विचारमंच शेतकरी संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विठ्ठल पवार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजाभाऊ होले ने कहा कि हमारी संस्कृति में अन्नदान सबसे बड़ा दान है और इसका लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए लोककल्याण अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई। यह पिछले 19 सालों से लगातार चल रही है।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक दिलीप भामे ने किया। सूत्र संचालन प्रा.एस.टी.पवार और वर्षा शेंडे ने और आभार प्रदर्शन हरिश्चंद्र कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांडुरंग शेंडे, चंद्रकांत वाघमारे, तुकाराम घोडके, राजाराम गायकवाड व प्रवीण होले ने विशेष मेहनत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ