हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
14 सितंबर को साधना कन्या विद्यालय हड़पसर में हिंदी दिन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘हिंदी भाषा का महत्व’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा हिंदी की एकता या अखंडता का महत्त्व बतानेवाले गीत एवं छात्रागणों ने ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना पेश की। हिंदी दिवस के अवसर पर विभाग प्रमुख श्री बारवकर सर ने सहयोगी अध्यापक, छात्र आदि को आज के दिन हिंदी भाषा में संवाद करने का अनुरोध किया। विभाग प्रमुख श्री बारवकर सर ने हिंदी भाषा के इतिहास से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षिका सौ. पवार ताई तथा पर्यवेक्षक श्री सोनवणे सर और सभी अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्री भालेराव सर ने किया।
14 सितंबर को साधना कन्या विद्यालय हड़पसर में हिंदी दिन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘हिंदी भाषा का महत्व’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा हिंदी की एकता या अखंडता का महत्त्व बतानेवाले गीत एवं छात्रागणों ने ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना पेश की। हिंदी दिवस के अवसर पर विभाग प्रमुख श्री बारवकर सर ने सहयोगी अध्यापक, छात्र आदि को आज के दिन हिंदी भाषा में संवाद करने का अनुरोध किया। विभाग प्रमुख श्री बारवकर सर ने हिंदी भाषा के इतिहास से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षिका सौ. पवार ताई तथा पर्यवेक्षक श्री सोनवणे सर और सभी अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्री भालेराव सर ने किया।

0 टिप्पणियाँ